78th एडिशन ऑफ जूनियर फ़ैशन वीक (JFW) ऑटम विंटर 2023 का दिल्ली में आयोजन

Image credit by social media

दिल्ली।। राजधानी दिल्ली के शेरेटन होटल, साकेत में आज 78वे जूनियर फ़ैशन वीक ऑटम विंटर 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ये कार्यक्रम बच्चों के नवीनतम ब्रांड्स को प्रोमोशन व पहचान दिलाने के लिए किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को वो परिधानों से परिचित कराना होता है जिसके द्वारा माता पिता अपने बच्चों के लिए अच्छे और नए डिज़ाइन , फैब्रिक, व गुणवत्ता वाले कपड़ो का चयन कर सके ।

Image credit by social media

ये देश के अलग अलग शहरों में आयोजित कार्यक्रम है, जो कि देश की मेट्रो सिटी की जनता को ध्यान में रखते हुए आयोजित होता है । इस कार्यक्रम में वन फ्राइडे, ज़ूप टाइटन, एम्पोरिओ अरमानी, ली कूपर, स्टेल मेक कर्टनी, रुकी, लेविस, प्यूमा,कंवर्स जैसे बड़े और नामचीन राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय किड्स वियर ब्रांड्स ने हिस्सा लिया और शानदार कलेक्शन दिल्ली के लोगो के लिए प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की डायरेक्टर प्रियंका ने अपने इस एडिशन की सफलता से बेहद खुश नजर आयी व उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़े – AI Deepfake वीडियो देखकर डर गई हैं रश्मिका मंदाना, बोलीं.. – 

उन्होंने बताया कि जेएफडब्ल्यू का दिल्ली रनवे न केवल फैशन का प्रदर्शन करता है बल्कि वैश्विक स्तर पर गठजोड़ भी करता है । बड़े ब्रांड्स को कस्टम सेवाएँ जैसे ब्रांडिंग, मार्केटिंग और व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करती हैं, रचनात्मकता और वाणिज्य का एक सहज मिश्रण बनाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य होता है।जूनियर मॉडल मैनेजमेंट के साथ साझेदारी में यह आयोजन न केवल फैशन प्रदर्शित करता है बल्कि युवा प्रतिभागियों के लिए एक शैक्षिक मंच भी प्रदान करता है।

इसे भी पढ़े – बीजेपी के दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा, पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह करेंगे जनसभाएं और रोड शो 

जूनियर फैशन सप्ताह कार्यशालाओं और सौंदर्य सत्रों के माध्यम से कनिष्ठों को आत्मविश्वास से सशक्त बनाता है, साथ ही बच्चो के व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देता है।ये कार्यशालाएँ कौशल और प्रस्ताव प्रदान करती हैं, जूनियर्स मॉडल के लिए एक जीवन-समृद्ध अनुभव, इस विश्वास में निहित है कि “आत्मविश्वास सुंदर है।” जूनियर फैशन वीक का दिल्ली संस्करण न केवल उज्ज्वल प्रदर्शन का वादा करता है, सभी ब्रांड और युवा प्रतिभाओं के लिए पर्याप्त अवसर का मंच भी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here