Eye Flu :आई फ्लू से घबराएं नही,जाने इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय..

Image credit by satna times

Eye Flu :इस समय देश के कई राज्यों में आई फ्लू की बीमारी बहुत तेजी के साथ फैल रही है जिसका मुख्य कारण आंख में होने वाला संक्रमण है।यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर या उसके द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुओं के संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति को हो जाती है।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

Image credit by satna times

आई फ्लू / कंजक्टिवाइटिस आँख के सफेद हिस्से और पलकों का संक्रमण और सूजन है। यह आमतौर पर वायरस और बैक्टीरिया के कारण होता है इसे आम तौर पर मानसून के मौसम में बढ़ते हुए आर्द्रता स्तर के कारण देखा जाता है।

Image credit by satna times
इसके प्रमुख लक्षण

आँख का लाल होना,

खुजली और दर्द।

पलकों की सूजन

अत्यधिक पानी बहना।

प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता हैं।

इस बीमारी के उपचार हेतु

आँखों को रगड़ने से बचें।
आँखों की ठंडी सिकाई करे ।
धूपदार चश्मे का उपयोग करें।
डॉक्टर के परामर्श के बिना दवा का उपयोग न करें।

Eye flu

अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श करें और डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवाओं का उपयोग करें।

Imaage credit by social media
इस बीमारी से रोकथाम के लिए उपाय

आँख में दवा डालने से पहले और बाद में हाथ धोएं।
हाथ धोने के लिए एल्कोहल आधारित सेनेटाइजर का उपयोग करें।

Image credit by social media

आई फ्लू /कंजक्टिवाइटिस रोगी को अपना रुमाल, तौलिया, तकिया और बेडशीट आदि अलग रखना चाहिए।फैलाव से बचने के लिए बच्चों और अन्य लोगों के साथ नज़दीकी संपर्क से बचें।
अपनी आँखों को बार-बार छुने से बचें।

Eye flu

वहीं सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा आलोक सेन ने इस बढ़ती हुई आई फ्लू की बीमारी को देखते हुए लोगो से अपील की है कि इस बीमारी से घबराएं नही बस कुछ सावधानी बरतें जिनको आई फ्लू की बीमारी हो रही है.

वह लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श लेकर ही आंख में कोई दवा डाले और संक्रामक व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।

नोट:यदि आपने हाल ही में नेत्र सर्जरी करवाई है और तुरंत आई फ्लू की समस्या हो गई है, तो कृपया तुरंत अपने नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें।

https://www.instagram.com/reel/CvOfWGiAVEe/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here