सिंगरौली।। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कचनी निवासी सुनील दुबे बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने आज बुधवार को सरई कार्यक्रम में पहुंच मुलाकात करते हुए आरटीओ उप चेक पोस्ट पर हुई मारपीट की घटना से अवगत कराते हुए समाचार पत्रों की कटिंग एवं फोटोग्राफ देकर पूरी कहानी बताया। जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की जांच करायी जायेगी और दोषी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
गौरतलब हो कि 11 जुलाई को आरटीओ उप चेक पोस्ट जयंत में धर्मेन्द्र शाह के साथ चेक पोस्ट के गुर्गों द्वारा की जा रही मारपीट की चीख पुकार को सुन शक्तिनगर जा रहे कचनी निवासी एवं बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने अपने वाहन को रोक चेक पोस्ट पर एकत्रित भीड़ के पास पहुंच गये।
इसे भी पढ़े – Kargil Vijay Diwas :कारगिल विजय दिवस पर सीएम शिवराज ने शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर किया पुष्प-चक्र अर्पित
जहां धर्मेन्द्र शाह के साथ मारपीट होते देख एक इंसान के नाते मना करते हुए बीच-बचाव कर मची अंधेरगर्दी, अवैध वसूली, मनमानी माल वाहकों की जांच सहित अन्य कुछ सवाल दाग दिये। इसी बात से गुस्साये वसूलीबाज गुण्डा आरक्षक विनय तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, फर्जी सरकारी कर्मचारी (भाजपा नेता) कमलेश सिंह लड्डू तथा एक अन्य सेंगर ने लाठी-डण्डे लेकर दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी के साथ सांपों की तरह पीटने लगे। किसी तरह सुनील दुबे अपनी जान बचाने चीख-पुकार करते हुए समीप के पुलिस चौकी पहुंचे। तब कहीं उनकी जान बच पायी।
उक्त वारदात को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश पनपने लगा और 18 जुलाई को सिंगरौली संयुक्त मोर्चा ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर उप चेक पोस्ट जयंत का घेराव किया था। वहीं पीडि़त सुनील दुबे व उनके पिता, माता, पत्नी ने उक्त घटना से काफी दुखी एवं भयक्रांत हैं। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैढऩ रामलीला मैदान में शिरकत करने के बाद सरई आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। तत्संबंध में मारपीट की घटना से पीडि़त सुनील दुबे ने बताया कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। उन्होंने मेरी पूरी बात सुनी और आवेदन लेते हुए आश्वस्त किया है कि इसकी जांच करायी जायेगी और दोषी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अब हमें न्याय मिलने की उम्मीद लग रही है। सीएम से मिलने के बाद एक नई आशा दिखने लगी है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक