सतना।। मध्यप्रदेश के सतना जिले के अंतर्गत आने वाले मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने भोपाल में विश्वकर्मा परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है,प्रेषित पत्र में नारायण ने कहा कि भोपाल में निवासरत् विन्ध्य के रीवा जिले के अंबा गाँव के निवासी भूपेन्द्र विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ने दो बच्चों सहित हाल ही में आत्महत्या कर ली, यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और झकझोर देने वाली है।
विधायक ने कहा कि आनलाइन एप्स के माध्यम से लोन देने और बाद में ब्लैकमेल कर पूरे परिवार को मरने पर मजबूर कर देने वाली ऐसी घटनायें नई नहीं हैं। फर्जी एप्स, आनलाइन ठगी के शिकार होने की अनेकों घटनायें समय-समय पर सामने आती हैं, इन मामलों में सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार कर कठोर निर्णय लेने की जरूरत है, इस घटना की सीबीआई जाँच कराने का आग्रह है ताकि वास्तविक तथ्यों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इसे भी पढ़े – MP News: विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिया गया ये पद
रीवा के अंबा गांव में घटना के बाद से ही अत्यंत गमगीन माहौल है, मृतक भूपेन्द्र विश्वकर्मा के वृद्ध माता-पिता व परिजनों पर यह घटना वज्रपात की तरह है, भूपेन्द्र ही गांव में रहने वाले अपने समूचे परिवार का आर्थिक संबल थे। सामूहिक दाह संस्कार के पूर्व समूचे क्षेत्रवासियों ने पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रू. की आर्थिक सहायता दिये जाने व घटना की जाँच सीबीआई से कराने की माँग उठाई थी। आपसे विनम्र निवेदन है कि दुखी परिवार को जीवनयापन हेतु एक करोड़ रू. की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने व सीबीआई जाँच की अनुशंसा करने की कृपा करें।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक