सतना ।। जिले में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ श्री अजय गुप्ता का मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा में घोषित परीक्षा परिणाम पूरे प्रदेश में टॉप पर रहा है। इसी प्रकार श्री अजय गुप्ता ने अखिल भारतीय परीक्षा यूपीएससी की आईएफएस में भी पांचवां स्थान हासिल किया है।
सतना जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्था 15 जुलाई को टॉपर श्री अजय गुप्ता का सम्मान करेगी। इस मौके पर संस्था के कार्यालय इनक्यूबेशन सेंटर कलेक्ट्रेट के पीछे धवारी चौराहा सतना में प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।