सतना।। शहर के मुख्तियारगंज बरदाडीह चौराहे के पास उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक घर में घुसा तेंदुआ अचानक बाहर निकला और लोगों को दौडाने लगा। इस दौरान वहां अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। तेंदुएं को देखने के लिए घर की छतों पर लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी। अपने जिले की हर खवर देखने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप
सूचना मिलते ही वन विभाग से एसडीओ लाल सुधाकर सिंह, रेंजर दिग्विजय सिंह, रेंजर अरुण शुक्ला, वनरक्षक जितेंद्र द्विवेदी सहित मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से वेटरनरी डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई। तेंदुआ के रेस्क्यू आपरेशन में एसडीएम नीरज खरे, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार बीके मिश्रा, टीआई कोतवाली भूपेंद्रमणि पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े – Satna महापौर ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से दिया स्तीफा, कहा पार्टी संगठन को नही दे पा रहा था समय
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने चारो तरफ की रोड को सील कर दिया। लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पिजडे में कैद किया। रेस्क्यू टीम तेंदुए को लेकर मुकुंदपुर जू रवाना हो गई। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। तेंदुए के हमले से 55 वर्षीय महिला दुर्गावती व 24 वर्षीय युवक किशन श्रीवास्तव घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वन विभाग की माने तो तेंदुआ मझगवां के जंगल से भटकते हुए शहर में प्रवेश कर गया। तेंदुएं का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित मुकुंदपुर जू में रखा गया है।
https://www.instagram.com/reel/CrkE7jqIzLB/?igshid=YmMyMTA2M2Y=