CHATTISGARH NEWS छत्तीसगढ़।। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उच्चतर माध्यमिक स्कूल नंबर 1 ने बुधवार को अपना 117वां वार्षिक समारोह मनाया। एसईसीआर स्कूल के प्राचार्य डॉ. के के मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम का नाम रखा गया SRI जन एक भारत श्रेष्ठ भारत। अतिथियों का फुल गुच्छों से भव्य स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार (महाप्रबंधक S.E.C.R./BSP) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. वनिता जैन {अध्यक्ष, SECRWWO (HO)} ने दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुंदर विद्यालय स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिए। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य के प्रेरक भाषण से हुई, इसके बाद प्राथमिक वर्ग के छात्रों द्वारा भगवान कृष्ण की थीम पर तैयार किया गया एक सुंदर नृत्य हुआ। अगला मौका था सेकेंडरी सेक्शन का, जिसमें भगवान गणेश की थीम पर डांस तैयार किया गया था। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्रों और स्कूल प्रबंधन को संबोधित करते हुए कहा की इसी तरह बच्चों को प्रोत्साहन मिलते रहने से इन्हें आगे की ओर बढ़ने की ललक बढ़ती है।
इसे भी पढ़े – MP बोर्ड 10वी -12 वी का रिजल्ट हुआ बनकर तैयार, इस दिन जारी होगा रिजल्ट? ऐसे कर सकेंगे चेक
साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सहित अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का मौका दिया जाता है। इससे छात्रों को आगे चल कर इसका फायदा मिलेगा। इस कार्यक्रम मे भाग लेने वाले छात्र-छात्रों को पुरस्कार देके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के धन्यवाद भाषण से हुआ और धन्यवाद ज्ञापन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप प्राचार्य ने किया। कार्यक्रम मे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से निखिल कुमार मिश्रा, निधि चौधरी, रेखा रानी पटेल, अंशिता मिश्रा, आयुषी उपस्थित हुए।
सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे