SATNA NEWS सतना।। सतना जिले के ऊँचेहरा तहसील अंतर्गत आज दोपहर ग्राम उमरी महदेई के पास एक खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। इससे करीब 2 एकड़ के क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस आग को समय रहते काबू कर लिया गया।अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप
इससे आसपास के खेतों में खड़ी फसलें नुकसान होने से बच गईं। किसान अशोक पांडेय के मुताबिक फसल जलने उसकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है।वही ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.जिसके चलते आसपास के खेत भी बच गए।
इसे भी पढ़े – Satna News : तालाब में डूबने से 15 वर्षीय युवक की हुई मौत
https://www.instagram.com/reel/CrJT2ERILZS/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
वही माने तो क्षेत्रो में कई जगह खेतों के पास लगे बिजली के खंभे भी खस्ताहालत में हैं। इससे बिजली के तार झूलते रहते है बिजली विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप