आज का पंचाग. दिनांक 27.02.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि रात्रि को 02 बजकर 21 मिनट से दिन सोमवार रोहिणी नक्षत्र पूर्ण रात्रि तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 54 मिनट से 09 बजकर 21 मिनट तक होगा. Satna times का ऐप डाऊनलोड करने के लिये क्लिक करें
मेष राशि – व्यापार, नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी. कामकाज में सुधार करना होगा. क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें. निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.
वृषभ राशि – जीवनसाथी से सहयोग और समर्थन मिलेगा. व्यवसाय में उन्नति होगी. शुभ संदेश प्राप्त होगा. शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. लाल वस्तुओं का दान करें.
मिथुन राशि – अचानक आने वाली काम में बाधाओं से मन परेशान रहेगा. आर्थिक तंगी का सामना करना पड सकता है. उपाय आजमायें – चावल तथा चीनी का दान करें. मंगल के मंत्रों का जाप करें.
कर्क राशि – मान-प्रतिष्ठा और सुख-साधनों में वृद्धि होगी. रचनात्मक कार्यों का लाभ प्राप्त होगा. थकान और कष्ट आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं. निवारण के लिए – हरी मूंग का दान करें. गायत्री मंत्र का जाप करें.
सिंह राशि – कुछ निर्णय सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी. कुछ ऐसा भी अवसर आ सकता है जब आपको कुछ निराशा महसूस हो सकता है. अहंकार तथा आत्म-सम्मान को अपने रिश्तों के मध्य नहीं आने दें. शांति के लिए – ऊॅ नमः शिवाय का एक माला जाप करें. चीनी या चावल का दान करें. स्वेत वस्त्र धारण करें.
कन्या राशि – आपका समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा. परिणाम का सन्देश आपको मिलेगा. जिसमें आपके लिए शुभ सूचना होगी. आज मानसिक तौर पर दिन थकान भरा होगा. दोषों को दूर करने के लिए – सत्यनारायण भगवान की पूजा. श्री सूक्य का पाठ करें.
तुला राशि – आज नये कार्य के क्षेत्र में प्रयास करेंगे. आज आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता. जीवन साथी से मतभेद संभव. कष्टों से बचाव के लिए – महामाया के दर्शन करें. कार्यक्षेत्र में एकाग्रता बढायें. गाय को रोटी खिलायें.
वृश्चिक राशि – सामाजिक मामलों में आपकी आलोचना हो सकती है. अनावश्यक वाद-विवाद को टालें. संतान की चिंता रहेगी. उपाय करें – भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. सात्विक आहार लेवें.
धनु राशि – व्यापार, नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी. कामकाज में सुधार करना होगा. क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें. निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.
मकर राशि – सभी का सहयोग मिलेगा. बेवजह का अहंकार ना रखें. स्वास्थ्य में ब्लड प्रेशर की परेशानी. सूर्य के मंत्रों का जाप. सूर्य को जल देकर दिन की शुरूआत करें. गेहू का दान करें.
कुंभ राशि – आज शौक पर धन पर खर्च. गुस्सा तेजी से आयेगा, नियंत्रण की जरूरत. माता के स्वास्थ्य संबंधी तनाव. उपाय -भगवान दत्तात्रेय का जाप करें. तिल का तेल चढायें.
मीन राशि – नवीन वस्त्र की प्राप्ति. आज भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद. आकस्मिक धन हानि की संभावना. शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.