सतना।।एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन के छात्रो का छ: सप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 24 से 08 नवंबर तक हाई फील्ड आर्गेनिक इण्डिया कम्पनी मे आयोजित किया जा रहा है| जिसमे छात्रो को प्रबंधन कौशल, वित्तीय प्रबंधन कौशल, विपणन प्रबंधन कौशल, उपभोक्ता व्यवहार का अध्य्यन, बाजार की क्रियाओ का अध्ययन, समय प्रबंधन, बाजार उन्नति प्रबंधन आदि विषयो पर प्रशिक्षण कर एव प्राप्त कौशल के आधार पर कम्पनी के द्वारा दिये गये लक्ष्यो को निर्धारित समय मे पूर्ण करने की योग्यता सीखनाआदि की जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम कम्पनी के विशेषज्ञों के दिशा निर्देशन, मार्ग दर्शन एव निरीक्षण मे हो रहा है।
इस कार्यक्रम का अयोजन कृषि प्रबंधन व्यवसाय, टी.पी.ओ. तथा कंपनी के एच.आर. के समन्वय मे हो रहा है | डा.बी.बी.ब्यौहार संरक्षक एव निदेशक नियोजन, डा. वीरेंद्र विश्वकर्मा प्रभारी एव विभागाध्यक्ष कृषि अर्थशास्त्र, डा. योगेश तिवारी, डा.अशुतोष सिंह, दीपनारायण मिश्रा,राजीव राव सुर्यवंशी फैकल्टी, बालेंद्र विश्वकर्मा एव कम्पनी के HR मैनेजर की देख रेख मे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े – यूरोप में महका MP का महुआ,महुआ चाय, महुआ पावडर, महुआ स्नेक्स का स्वाद भा गया
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे छात्र – छात्राएं निशा पटेल, हर्षिता,रामलखन पटेल, रशमी, मुस्कान राय,ओम प्रकाश ठाकुर, अमित कुमार कुशवाहा, अभिलाशा पटेल,प्रभात खटिक, रागनी डूबे, आस्था श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ,प्रभात वाडबुदे,पारुल विश्वकर्मा, एहस्ताम खान,शिवम सिंह, सचिन कुशवाहा आदि भाग ले रहे है ।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक