SATNA TIMES : MP में 5 वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होंगी

राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा में 60 अंक का लिखित प्रश्नपत्र और 40 अंक प्रोजेक्ट बेस्ड होगा

भोपाल ब्यूरो। प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में पांचवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होगी, जो 9 अप्रैल तक चलेगी वहीं बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क 21 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरा करा लिए जाएंगे। इस परीक्षा को बोर्ड परीक्षा नहीं कहा जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

परीक्षा में 60 अंक का लिखित प्रश्नपत्र और 40 अंक प्रोजेक्ट बेस्ड होगा। विद्यार्थी को प्रत्येक विषय में 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा, नहीं तो अनुत्तीर्ण कर उसी कक्षा में रोका जाएगा। उसे दुबारा उसी क्लास में पढ़ना होगा हालांकि अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए दो माह बाद पुन: परीक्षा ली जाएगी फेल विद्यार्थियों को दो माह तक तैयारी कराई जाएगी इसके बाद परीक्षा ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here