Smart City Satna : स्मार्ट सिटी सतना के 171 करोड़ रुपये लागत के 25 प्रोजेक्ट वर्क पूर्ण,कलेक्टर ने परियोजना के कार्यो में शीघ्र करने के दिये निर्देश

सतना ।।सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के तहत अब तक 171 करोड़ 13 लाख रुपये लागत के 25 प्रोजेक्ट वर्क पूरे कर लिए गए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत 298 करोड़ 60 लाख रुपये लागत के 23 प्रोजेक्ट कार्यशील हैं। जिनमें नेक्टर झील का कार्य 88 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 27 करोड़ 74 लाख रुपये लागत की नेक्टर झील का कार्य जनवरी 2023 में पूरा हो जाएगा। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी परियोजना अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, उप आयुक्त नगर निगम भूपेंद्र देव परमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी और क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।

Photo by social media

स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि परियोजना के कार्यों में और तेजी लाकर चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। निविदारत सभी कार्यों में वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। बैठक में बताया गया कि नेक्टर झील का कार्य जनवरी 2023 में पूरा हो जाएगा। इसके बाद नेक्टर झील का संचालन 10 वर्ष के एग्रीमेंट पर बिडर द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार 5 करोड़ 72 लाख रुपये लागत का सिंथेसिस फेज-वन का डिजाइन, निर्माण कार्य 98 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। 29 करोड़ 95 लाख रुपये लागत के इंटेलिजेंट वाटर मैनेजमेंट विद स्काडा प्रोजेक्ट का कार्य 71 प्रतिशत पूरा हुआ है।

यह भी पढ़े – कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन और सिंचाई योजनाओं की समीक्षा,दिसंबर तक 47 रेट्रोफिटिंग की नल जल योजनाएं और होंगी पूर्ण

4 करोड़ 12 लाख रुपए से हो रहे अमौधा तालाब का विकास और निर्माण कार्य 89 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 17 करोड़ की डालीबाबा से सतना नदी तक स्मार्ट रोड का कार्य 72 प्रतिशत, 6 करोड़ 14 लाख रुपये लागत से जगतदेव तालाब का विकास कार्य, 2 करोड़ 97 लाख रुपये लागत से फल सब्जी मंडी का निर्माण, 8 करोड़ 26 लाख रुपये से वेंकटेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के कार्य, 10 करोड़ रुपये लागत से नारायण तालाब के पुनर्निर्माण के कार्य और 35 करोड़ लागत का मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का कार्य प्रगति पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here