श्री गैवी नाथ धाम बिरसिंहपुर में नि:शुल्क नेत्र शिविर में 105 मरीजों की नेत्र जांच कर 20 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु भर्ती


बिरसिंहपुर, सतना के भटनवारा वाले अग्रवाल परिवार द्वारा निर्मित श्री गैवी नाथ जी धर्मशाला बिरसिंहपुर द्वारा अग्रवाल समाज की प्रेरणा से नि:शुल्क नेत्र शिविर 20 अप्रैल बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्री सद्गुरु सेवा संघ जानकीकुंड चित्रकूट के सहयोग एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल भटनवारा वालों के संयोजन एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस नेत्र शिविर में 105 मरीजों की आंखें जांच कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई एवं जांच के दौरान 20 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए जिन्हें निशुल्क आपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हेतु संस्था वाहन से सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट पहुंचाया गया।


प्रातः 9 बजे शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में नगर परिषद बिरसिंहपुर के पूर्व चेयरमैन पंडित रुद्रदत्त पांडे ने भगवान भोले शंकर एवं स्वामी रणछोड़ दास जी महाराज एवं महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर धर्मशाला प्रबंधक जगदीश गुप्ता, डॉ प्रमोद द्विवेदी, डॉ रावेंद्र तिवारी उपस्थिति रहे।नेत्र चिकित्सालय कैंप को-ऑर्डिनेटर पंडित भीषम शुक्ला ने बताया कि पिछले माह ऑपरेशन हुए मरीजों को नजर के चश्मे बांटे गए। भर्ती हुए सभी मरीजों को नेत्र चिकित्सालय में भोजन बिस्तर एवं दवाओं की सुविधा निःशुल्क प्राप्त होगी एवं ऑपरेशन उपरांत आयोजन स्थल गैवी नाथ जी धर्मशाला बिरसिंहपुर वापिस पहुंचाया जाएगा। इनका रहा योगदान – नेत्र शिविर को सफल बनाने में चिकित्सकीय टीम में पंडित भीषम शुक्ला, जगदेव त्रिपाठी, सुशील पांडे, दीपक चौबे, बाबू यादव, दयाराम सिंह, नरेंद्र यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा। आयोजक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि नेत्र शिविर आगामी 20 मई को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक धर्मशाला परिसर में पुनः आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here