Singrauli News : शहरी क्षेत्र के बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने 17 टीमें गठित,17 हजार उपभोक्ताओं ने नही जमा किये बिजली बिल

सिंगरौली।। शहरी क्षेत्र में बिजली के बकायेदारों के खिलाफ एमपीईबी अमला ने बड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए बैढऩ एवं मोरवा जोन में 17 टीमें गठित की गयी हैं। रोजाना 20 बकायेदारों के कनेक्शन काटने का प्रत्येक टीम को लक्ष्य दिया गया है।मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहर संभाग बैढऩ के कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सोमवार 21 से 30 नवंबर तक बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा।

Photo by google

बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए वैढऩ जोन में 10 टीमें और मोरवा जोन में 7 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम को प्रतिदिन कम से कम 20 बकायेदारों के कनेक्शन काटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिन में काटे गये कनेक्शनों की जांच के लिए सायं कालीन जांच दल का गठन किया गया है। प्रतिदिन काटे गए कनेक्शनों के 25 प्रतिशत कनेक्शन की जांच सायंकालीन गठित जांच दल द्वारा जांच किया जाना है। जांच में कटे हुए कनेक्शन बिना भुगतान के जुड़े पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के अंतर्गत विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़े – Singrauli News : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,एक युवक की मौत,मामला दर्ज

17 हजार उपभोक्ताओं ने नही जमा किया है बिजली बिल
कार्यपालन अभियंता के अनुसार आज 20 नवंबर तक शहर संभाग के अंतर्गत 49000 विद्युत उपभोक्ताओं में से मात्र 17000 विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल का भुगतान किया है। समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में विलंब से राशि जमा करने के लिए आरसीडीसी चार्ज 340 अतिरिक्त भुगतान करना होगा। शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ता समय पर अपने विद्युत बिलों का भुगतान करें। जिससे विलंब शुल्क तथा विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई से बच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here