Satna :नामांकन के दूसरे दिन 10 नामांकन पत्र हुए दाखिल
सतना,मध्यप्रदेश।। सतना और मैहर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन सोमवार को कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट और रैगांव विधानसभा से एक-एक, सतना, नागौद, अमरपाटन तथा रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र से दो-दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये हैं।
मैहर विधानसभा क्षेत्र से अब तक किसी अभ्यर्थी ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है। इस प्रकार अब तक सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11 अभ्यर्थियों ने अपने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। 23 अक्टूबर को नामांकन के दूसरे दिन 10 अभ्यर्थियों ने कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
इसके अनुसार सोमवार को विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट से सुभाष शर्मा बहुजन समाज पार्टी, 62 रैगांव से कल्पना वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, 63 सतना से गणेश सिंह भारतीय जनता पार्टी, सिद्धार्थ कुशवाहा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, 64 नागौद से नागेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और यादवेंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। इसी प्रकार 65 मैहर विधानसभा क्षेत्र से अब तक कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन से राजेंद्र कुमार सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस और रामखेलावन ने भारतीय जनता पार्टी से तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान ने विक्रम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और शुभांगी सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। इसके पूर्व नामांकन के प्रथम दिन शनिवार को 61 चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से नीलांशु ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना पर्चा दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक