जल्द आएगा Instagram सब्सक्रिप्शन फीचर, यूजर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव कंटेंट, प्रतिमाह देना होगा इतने रुपये चार्ज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) की तरफ से जल्द एक नया सब्सक्रिप्शन फीचर पेश किया जाएगा, जो क्रिएटर्स को पेड फॉलोअर्स के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इसके बदले क्रिएटर्स के साथ ही इंस्टाग्राम की कमाई हो सकेगी। साधारण शब्दों में कहें, तो Instagram यूजर अपने प्लेटफॉर्म को मोनेटाइजेशन (Monetization) कर पाएंगे।

मेटा के संस्थापक मार्क जुकेबर्ग (Mark Zuckerburg) के मुताबिक इंस्टाग्राम क्रिएटर के लिए सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल का टेस्टिंग कर रहा है। एक्सक्लूसिव कंटेट के बदले यूजर्स को प्रतिमाह के आधार पर कुछ पैसे देने होंगे। मासिक आधार पर देने होंगे पैसे इसमें यूजर्स को किसी खास तरह के कंटेंट को देखने के लिए मासिक आधार पर 0.99 डॉलर प्रति माह से लेकर 99.99 डॉलर प्रति माह देना होगा। क्रिएटर को सब्सक्राइब करने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स के पास केवल सब्सक्राइबर स्टोरीज, लाइव स्ट्रीम और अन्य कंटेंट तक पहुंच होगी। मौजूदा वक्त में मात्र 10 अमेरिकी क्रिएटर्स ने नई पेड सब्सक्राइबर्स सर्विस मौजूद है, जिसमें बास्केटबॉल खिलाड़ी सेडोना प्रिंस, मॉडल केल्सी कुक, अभिनेता-प्रभावकार एलन चिकिन चाउ, ओलंपिक जिमनास्ट जॉर्डन चिली और डिजिटल निर्माता लोनी 4 शामिल हैं। क्या होगा खास इंस्टाग्राम सब्सक्राइबर फीचर में तीन नए एक्सक्लूसिव फीचर्स सब्सक्राइबर लाइफ, सब्सक्राइबर स्टोरीज और सब्सक्राइबर बैज दिए जाएंगे। इसके अलावा क्रिएटर अपने ग्राहकों के लिए खास लाइव सेशन कर पाएंगे।जल्द मिलेंगे कुछ नए फीचर्स Instagram ऐप में वर्टिकल स्क्रॉलिंग के साथ स्टोरीज रीडिजाइन की भी टेस्टिंग चल रही है। तुर्की में स्थित कुछ यूजर्स को एक इंस्टाग्राम अपडेट मिला है जो स्टोरीज में वर्टिकल स्क्रॉलिंग की सुविधा देता है। जबकि उसी यूजर्स की कहानियों को अभी भी स्क्रीन के लेफ्ट या राइट की ओर टैप करके देखा जा सकता है। जबकि नेक्स्ड यूजर्स की स्टोरीज पर जाने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here