मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में जबाव देने में जिला पंचायत के अधिकारियों को छूटे पसीने, फिर हुई कहा-सुनी

सिंगरौली ।। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आज शुक्रवार को अध्यक्ष सोनम सिंह की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष अर्चना सिंह व प्रभारी जिला पंचायत सीईओ अनुराग मोदी के विशेष उपस्थिति में आयोजित की गयी। बैठक में एक बार फिर से पंचायत सचिवों के तबादला जहां गरमा गया। वहीं समूहों के गठन को लेकर रार पैदा हो गया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों के सवालों का जबाव देने मेें अधिकारियों को पसीने छूटने लगे।


दरअसल जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक शुरू होते ही सबसे पहले बैठक हाल जिसमें जिला पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के बैठने की अलग व्यवस्था कर निर्माण कराये जाने प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। तत्पश्चात यह निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत की परिषद् के अनुमोदन के बिना कोई भी स्थानांतरण न किया जाय और न ही इसका प्रस्ताव शासन की ओर भेजा जाय। इस पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। वहीं बैठक में यह भी मुद्दा उठा कि जिन कर्मचारियों, पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों को पूर्व में आर्थिक अनियमितता आरोप के कारण निलंबित किया गया था उनके नाम बतायें और उनको बहाल करने का कारण बताएं। इस अनियमितता की भरपाई कैसे की जावेगी। इस सवाल का जबाव देने में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ को दिन में ही आसमान में तारे दिखाई देने लगे। उनके गोलमाल जबाव से जिला पंचायत सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। मामला बीछी पंचायत में पीएम आवास घोटाले का भी मुद्दा उठा। जहां इस मामले को लोकायुक्त में देने व संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का प्रस्ताव पास हुआ। वहीं पीएम आवास एवं वृद्धावस्था सहित अन्य पेंशन जिन बैंकों के खाते में गई है उसकी जांच कराये जाने पर बल दिया गया।

यह भी पढ़े – MP : अमिलिया घाटी में अनियंत्रित ट्रक पलटा, खलासी की मौत, ट्रक में फसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

बैठक में पुराने कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्य आरंभ न किये जाने पर उसे निरस्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया कि बगदरा क्षेत्र में भीषण पेयजल की समस्या को देखते हुए उसके निदान हेतु करीब 550 स्थानों पर हैण्डपम्प का उत्खनन कराये जाने की आवश्यकता है। इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से हरी झण्डी प्रदान करते हुए विभिन्न मदों से राशि उपलब्ध कराये जाने कलेक्टर के यहां भेजने का निर्णय लिया गया। बगदरा के साथ-साथ चितरंगी ब्लाक में पहुंचविहीन सड़कों, पुल-पुलिया निर्माण, पर्यटन विकास के लिए विधिवत एक-एक कार्यों पर चर्चा कर मंजूरी प्रदान कर प्राक्कलन बनाने के लिए संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बैठक में जिला पंचायत के सदस्य गण मौजूद थे।

यह भी पढ़े – Farmer Day : किसान कई चुनौतियों से गुजर लोगो के थाली तक अन्न पहुंचाते है – पद्मश्री बाबूलाल दाहिया

सचिवों के तबादले का मामला ईओडब्ल्यू के यहां भेजने का निर्णय
पंचायत सचिवों के तबादले का मामला ठण्डा होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला पंचायत सदस्यों ने आज फिर से बैठक में जोर-शोर से उठाया। जहां अध्यक्ष सोनम सिंह के सहमति पर व सदस्यों के मांग के अनुसार जिला पंचायत की परिषद् के बिना अनुमोदन के ही गलत तरीके से लगातार किये गये सचिवों के स्थानांतरण एवं उनको दिये गये वित्तीय प्रभार पर आपत्ति जताया गया है और कहा कि यह मामला ईओडब्ल्यू या लोकायुक्त से जांच कराया जाय। जिस पर प्रस्ताव के उपरांत चर्चा कर निर्णय लिया गया।

अब स्व सहायता समूहों को लेकर बढ़ा तकरार
जिला पंचायत व बीआरसी में महिला स्व सहायता समूहों के अदला बदली का एक बड़ा खेल हो रहा था। जिस पर अब जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने लगाम कसने व पारदर्शिता के साथ काम करने का मन बनाया है। आज की बैठक में चर्चा की गयी कि विद्यालयों में जिन समूहों को कई सालों से जिम्मेदारी है उसकी समीक्षा करें और हाल ही में संचालित समूहों की अदला बदली कर नये समूहों को जिम्मेदारी दी गयी है उसकी वजह बतायें और उसके चयन करने के आधार क्या हैं। जिला पंचायत से अनुमोदन है की नहीं इस पर भी जबाव मांगा गया। वहीं तीनों जनपदों में कर्मचारियों के तबादला किये जाने पर भी चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button