नकाब में खाना खा रही महिला का Zaira Wasim ने किया सपोर्ट, बोलीं- ‘यह मेरी चॉइस,देखे Video

Zaira Wasim On Naqab: आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘दंगल (Dangal)’ में नजर आ चुकीं जायरा वसीम अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। जायरा ने साल 2019 में इस्लाम के रास्ते पर चलने के लिए शोबिज की दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ दिया था। इसके बाद वह पूरी तरह से अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने लगीं। अब इन सबके बीच जायरा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल एक शख्स ने नकाब पहने हुए खाना खाती एक महिला की तस्वीर शेयर करते हुए पूछा था, “क्या यह किसी इंसान की चॉइस हो सकती हैं?” MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

जायरा ने उस शख्स का ट्वीट शेयर करते हुए कड़े शब्दों मे जवाब दिया। ‘दंगल गर्ल’ ने नकाब और बुर्के का समर्थन करते हुए लिखा, “अभी मैं एक शादी में शामिल हुई, बिल्कुल इसी तरह से मैंने खाना खाया और यह पूरी तरह से मेरी चॉइस थी। यहां तक ​​कि जब मेरे आस-पास के सभी लोग मुझे नकाब उतारने के लिए कह रहे थे लेकिन मैंने नहीं हटाया। हम इसे आपके लिए नहीं करते हैं। इससे डील करें।”

Exit mobile version