सतना ।। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुनीन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि युनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर स्कीम में सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीर नारियों के बच्चों तथा सेवारत सैनिकों या भूतपूर्व सैनिकों के सगे भाइयों की भर्ती सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), टेकनिकल ट्रेड एवं ट्रेडमैन कैटेगरी तथा आउटस्टैण्डिंग स्पोर्ट्स मैन (जिन्हें ब्वॉयज स्पोर्ट्स कम्पनी के कमान अधिकारी द्वारा स्पॉन्सर किया गया हो) की ट्रेड वाइज भर्ती 17 अक्टूबर 2022 की सुबह 4ः30 बजे से इन्दिरा गाँधी ग्राउण्ड, 2 टीटीआर, जबलपुर में 1 सिगनल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित की जायेगी। इस भर्ती के लिये आयु सीमा 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष है।
यह आयु सीमा केवल 2022-23 की भर्ती के लिये ही निर्धारित की गई है। इस विषय से संबंधित जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सतना से सम्पर्क किया जा सकता है।