SATNA TIMES:महिला थाने में रेप पीड़ित के समर्थन में पहुँची यूथ कॉंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह BJP कार्यकर्ता पर लगाया रेप का आरोप कार्यवायी न होने पर BJP पर साधा निशाना

सतना।।सतना के सिविल लाइन स्थित महिला थाने में शनिवार की दोपहर रेप पीड़ित युवती के समर्थन में यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने बी जे पी कार्यकर्ता पर रेप का आरोप लगाया है
यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष
सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष
डॉक्टर रश्मि सिंह का आरोप है कि नागौद निवासी नाबालिग युवती के साथ नागौद निवासी युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता पिछले 6 महीनों से थाना और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है वही दूसरी तरफ दबंग अरोपी सत्ता की आड़ में उल्टा पीड़िता व उसकी माँ को शिकायत वापस लेने के लिए तरह तरह से दबाव बना कर प्रताडित कर रहा है।जिसके चलते बीते दिन रेप पीड़िता की मां ने तंग आकर जहर खा कर खुदखुसी करने की नाकाम कोशिश कर डाली कोंग्रेस नेत्री डॉ रश्मि सिंह की माने तो बावजूद इस घटना के पुलिस का दिल जब नही पसीजा युवती को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने सतना पुलिस अधीक्षक अधिकारी से बात की है और फरियादी युवती को लेकर मामले पर उचित जाँच कार्यवायी को लेकर डॉ रश्मि सिंह महिला थाने पहुँची है।वही अब पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेकर जाँच कार्यवाही शुरू कर दी है।
बाइट-