सतना।।सतना यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह पटेल मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में जो की बुरहानपुर में प्रवेश कर आगर मालवा से राजस्थान की ओर प्रस्थान की उस पर 12 दिनों तक राहुल गांधी जी के साथ कदमताल कर यात्रा में सम्मिलित रही।डॉ रश्मि सिंह ने कहा कि यात्रा के हर कदम पर हमे मध्यप्रदेश के लोगों का अपार समर्थन एवं प्रेम मिला।
समाज के हर वर्ग के लाखों लोग,नौजवान,महिलायें, किसान, मज़दूर सुबह की ठंड एवं गड्ढों से भरी सड़कों की परवाह किए बिना हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले।मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई है,निश्चित ही 2023 में मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगीं।
डॉ रश्मि सिंह बुरहानपुर एवं आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ क़दमताल करते हुए नज़र आयी। डॉ रश्मि सिंह ने राहुल गाँधी से मुलाक़ात कर सतना ज़िले की स्थिति से अवगत कराते हुए युवाओ एवं सक्रिय महिलाओं को पार्टी में अवसर प्रदान करने को कहा।एवं मैहर माँ शारदा की छायाचित्र भेंट की।