यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह पहुँची उपवास पर बैठे किसानो के समर्थन में

सतना में टॉवर लाइन & पाइप लाइन से पीढ़ित किसानों का अतरवेदिया धरने का 13 वॉ दिन सैकड़ों किसान आज एकदिवसीय उपवास में बैठे ।जिसका समर्थन करते हुए यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने बोला कि पॉवरग्रिड ने किसानो को बर्बाद कर दिया है।हालात ये हैं कि किसान यदि जमीन बेचना भी चाहते हैं तो कोई खरीदने को तैयार नहीं है। खेतों में खंभे गड़े हैं। न तो वहां फसल ही हो पाती है और ना ही अब मकान बन सकते हैं। कई किसान तो ऐसे हैं जिनके पास एक या दो बीघा खेत है। उनके खेतों में एक नहीं चार-चार खंभे गड़े हैं। एक खंभा करीब एक विस्वा जमीन को खराब

कर देता है। सिंचाई करते वक्त करंट का डर बना रहता है।किसानो के साथ प्रशॉसन ने धोखा किया है।डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा अब हमारे किसानो के साथ अन्याय नहीं होगा।हक़ के लिए मैं किसान परिवार की बहु और बेटी आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर लड़ने तैयार हूँ।आप किसान के न्याय के लिए प्रशॉसन और पुलिस से लोहा लेने को भी तैयार हूँ।मेरी लड़ाई जारी रहेगी जब तक आपके साथ न्याय नहीं होता।