भारत में कब से शुरू होगी Twitter ब्‍लू की पेड सर्विस, एलन मस्‍क ने दिया जवाब,जाने क्या कहा एलन मस्क ने

ट्विटर पर ब्‍लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर की फीस की चर्चा कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में लोगों के मन में भी यह सवाल उठा रहा होगा कि भारतीय ट्विटर यूजर्स को कब से यह चार्ज देना होगा। इसी बीच, इस सवाल को लेकर ट्विटर पर एक यूजर्स ने एलन मस्‍क को टैग करते हुए सवाल पूछ ही कि हम भारत में ट्विटर ब्लू रोल आउट की उम्‍मीद कब से है?

Photo by google

इस सवाल का जवाब देते हुए एलन मस्‍क ने ट्विटर पर यूजर्स को रिप्‍लाई किया। दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति ने लिखा कि उम्‍मीद है कि एक महीने से भी कम समय के दौरान ट्विटर ब्‍लू टिक की पेड सर्विस शुरू कर दी जाएगी। यूजर्स ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “अनुमान हैं कि यह 649 रुपये चार्ज हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसमें जीएसटी शामिल होगा। अगर जीएसटी को भी अलग से ऐड किया जाता है तो यह 10 डॉलर के करीब हो सकता है।”

यह भी पढ़े – Janhvi Kapoor : जाह्नवी कपूर ने मुंबई के पॉश बांद्रा में खरीदा शानदार अपार्टमेंट, कीमत जानकर आप भी चौक जाएंगे

ट्विटर पर ब्‍लू टिक के लिए पेड सर्विस 8 डॉलर प्रति माह होगी। यह सर्विस मोबाइल ऐप के नए अडेट के बाद लागू कर दिया जाएगा। बिना अपडेट किए आप साइन अप नहीं कर पाएंगे। यह नई सर्विस यूजर्स को उनके फीड में कम विज्ञापन और ब्‍लू टिक जैसी सुविधा देगा।

पहले इन यूजर्स के लिए शुरू की जा रही सर्विस

Twitter पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए लगने वाले 8 डॉलर महीने के फीस की शुरुआत आज से की जा रही है। हालांकि शुरुआत में इसे सबसे पहले Apple यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है। बाद में इसे अन्‍य यूजर्स के लिए भी स्‍टार्ट कर दिया जाएगा।

इन पांच देशों में शुरू हो रही यह सर्विस

ट्विटर की ओर से कहा गया है कि वेरिफ‍िकेशन के साथ नई सेवा पहले संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में शुरू किया जाएगा। मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि यह शुरुआती देशों में अच्छी तरह से काम कर रहा है और हमने काम पूरा कर लिया है, यह दुनिया भर में जल्‍द शुरू हो जाएगा।”

Exit mobile version