मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP News :जब भाई सीएम हो तो बहन नंगे पांव क्यों चलें, मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को पहनाईं चप्पलें

सिंगरौली।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व में सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित विशाल जनजाति तथा महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के हितग्राहियों को पानी की बोतल, चरण पादुका एवं वस्त्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से हितग्राहियों को चरण पादुका पहनाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाई मुख्यमंत्री हो तो बहन नंगे पांव जंगल क्यों जाएगी उसके लिए चरण पादुका प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वस्त्र तथा पानी की कूप्पी भी दी जा रही है।

Image credit by social media

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली जिला तेजी से विकास कर रहा है। जिले के निवास में उप तहसील तथा कॉलेज खोला जाएगा। खुटार, रजमिलान तथा माड़ा में क्रमश: सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। मेरा जीवन गरीबों की सेवा के लिए है। मैंने गरीबों की जिंदगी बदल दी तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिहंद माईक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना से 126 गांव में 38 हजार हेक्टयर भूमि की सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैंने सिंगरौली में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की यात्रा का शुभारंभ किया है।

इसे भी पढ़े – BJP बूथ अध्यक्ष के साथ RTO उप चेक पोस्ट में हुई मारपीट को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुनाई अपनी पीड़ा,सीएम ने कहा जांच कराकर हरहाल में कार्रवाई होगी

संत रविदास जी का कहना था कि राज ऐसा होना चाहिए जहां सबके लिए अन्न हो, कोई छोटा बड़ा ना हो, सब समान हो। मेरे लिए भी मेरे प्रदेश की गरीब जनता ही भगवान है। दीन दुखी की सेवा भगवान की पूजा से भी बढ़कर है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों गरीबों की सेवा कर रही हैं। आज मैं गरीबों की सेवा करने के लिए ही आया हूं। आज मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना से 15 लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। यह योजना लागू करने का उद्देश्य यही है कि जब हमारे भाई-बहन तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगल में जाएं तो उन्हें कोई तकलीफ ना हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धरती पर जिसने जन्म लिया है उसे इसमें रहने का अधिकार है। मैं आवासीय भू-अधिकार योजना से हर भूमिहीन को रहने की जमीन का पट्टा दूंगा। जहां सरकारी जमीन है वहां पट्टा देने के साथ-साथ जरूरत पड़ी तो खरीद कर भी जमीन के पट्टे दिए जाएंगे।

Image credit by social media

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं एक क्रांति है। इसने बहनों का जीवन बदल दिया है। इस योजना से मिलने वाली राशि से महिलाओं का आत्मविश्वास और सम्मान बढ़ा है। अब परिवार में भी उन्हें अधिक सम्मान दिया जा रहा है। बहनों के सशक्तिकरण के लिए हर गांव में लाडली बहना सेना गठित की गई है। यह सेना लाउली बहना योजना सहित शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। स्व सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी को मैं 10 हजार रूपये माह तक ले जाऊंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में आम जनता का सहयोग आवश्यक है, जनता के सहयोग से ही सरकार के विकास के प्रयास सफल होंगे। जिले में बिजली, पानी और सड़क के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। समारोह में सांसद रीती पाठक ने क्षेत्र में विकास की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं समारोह में वन मंत्री विजय शाह, विधायक देवसर-सुभाष रामचरित वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में विधायक रामलल्लू बैस, विधायक कुंवर सिंह टेकाम,गिरीश द्विवेदी, पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम, भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, वीरेंद्र गोयल, ज्ञान प्रकाश गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

 

मुख्यमंत्री ने बहनों से किया संवाद

समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामकली साकेत, भैयालाल, धर्मराज तथा अन्य हितग्राहियों को चरण पादुका पहनाई। मुख्यमंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री अनुभूति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्व सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। समारोह स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गुदुम्ब बाजा, शैला नृत्य तथा गेंड़ी नृत्य से स्वागत किया गया। लाडली बहना सेना तथा जनजाति हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री को मोर पंख की पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों को सम्मानित किया तथा लाडली बहना सेना की बहनों से संवाद किया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button