विशाल आध्यात्मिक निरंकारी संत समागम 26 मार्च को सीएमए ग्राउंड में निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के होंगे साक्षात दर्शन

सतना।।सतना लेखनी-देखनी । निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आगामी 26 मार्च के नगर आगमन को लेकर आज यहां कृष्णनगर स्थित संत निरंकारी भवन में ब्रांच संयोजक महात्मा डॉ. जेपी सेवानी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी महापुरूषों से व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चाएं की गई। संत निरंकारी मंडल ब्रांच सतना के तत्वावधान में विशाल आध्यात्मिक निरंकारी संत समागम के लिए रीवा रोड़ स्थित सीएमए स्कूल के प्रांगण को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। संत समागम में सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर, खजुराहो, बांदा, मानिकपुर व इलाहाबाद सहित अन्य जिलों के निरंकारी भाई-बहने शामिल होंगे। बैठक का सफल संचालन सेवादल संचालक महात्मा दिलीप कीर्तानी द्वारा किया गया।

Exit mobile version