Satna News :बिना Otp बताए ही युवक हुआ ठगी का शिकार, खाते से उड़ गए 19500 रुपये

सतना,मध्यप्रदेश।। साइबर फ्रॉड (ciber froud) से जुड़े मामले सामने हर रोज आते हैं जहां साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के अकाउंट से रुपए निकाल लेते हैं। मौजूदा दौर के साइबर ठग भी शातिर हो गए हैं और बिना ओटीपी (otp) ही बैंक खातों (bank account) से रकम उड़ा ले रहे हैं।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

ऐसा ही मामला सतना (satna) जिले के नागौद थाना अंतर्गत पोंडी गांव से सामने आया है जहां एक युवक के खाते से 19,500 रूपये की ठगी हो गई है। युवक द्वारा मामले की रिपोर्ट पोंडी चौकी और साइबर सेल में की गई है। मिली जानकारी अनुसार पोंडी निवासी मुकेश जायसवाल पिता धनीराम कियोस्क बैंक का संचालन करता है ।

बताया की सुबह 12 बजे के करीब मोबाइल में एक ओटीपी का मैसेज आया उसने यह ओटीपी नंबर किसी को नही बताया फिर अचानक से उसके खाते से 19 हजार 500 रुपए गायब हो गए। वह भी बिना ओटीपी-पिन के जब पैसा निकालने का मेसेज आया तो पैसे गायब होने की जानकारी हुई। युवक द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version