Satna :एकेएस शिक्षा विभाग के छात्रों का शैक्षणिक संस्थानों मेंअध्यापन अभ्यास, जिले के विभिन्न विद्यालयों में ले रहे कक्षाएं

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 20 नवंबर 2023 से सभी छात्रों को अध्यापन अभ्यास हेतु जिले के विभिन्न विद्यालयों में भेजा गया है। लगभग डेढ़ सौ छात्र अध्यापन अभ्यास प्रारंभिक कर चुके हैं।

Image credit by social media

प्रमुख रूप से अमर ज्ञान ज्योति, प्रज्ञा हाई स्कूल, सरस्वती स्कूल कालीबाड़ी, लिटिल फ्लावर स्कूल, नूतन हाई स्कूल, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, खूंथी, अंबा निकेतन,सत्य साईंस्कूल, सावित्री शिक्षा सदन, विवेकानंद मैहर, शिशु शिक्षा सदन अमरपाटन, सरस्वती स्कूल अमरपाटन, आत्मानंद, नागौद, केदार हाई स्कूल जैतवारा आदि विद्यालयों में छात्रों को अध्यापन अभ्यास हेतु भेजा गया है।


इसे भी पढ़े – MP Election 2023 :वीजेपी सुप्रीमो नारायण त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र



इसे भी पढ़े – IND vs AUS: भारत की हार से बौखलाए फैंस की शर्मनाक हरकत! ट्रेविस हेड की वाइफ और बेटी को दे रहे बलात्कर की धमकी


जो 23 दिसंबर तक अध्यापन अभ्यास करेंगे और इसके पश्चात प्रथम वर्ष के छात्र अपने अध्यापन अभ्यास की रिपोर्ट विभाग में प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान छात्रों को अपनी पाठ योजना भी तैयार करनी होगी, सत्रीय कार्य भी पूरा करना होगा द्वितीय वर्ष के छात्र 28 फरवरी तक अध्यापन अभ्यास करेंगे, इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष ने दी है।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


 

Exit mobile version