Satna :पिथौराबाद में अमृत सरोवर के निर्माण से 28 हजार 500 घन मीटर की जल क्षमता बढ़ी,मछली पालन और खेती में मिलेगी मदद

SATNA NEWS,सतना।। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंचायतों में अमृत सरोवर और पुष्कर सरोवर निर्माण की जो मुहिम चलाई थी। वह सतना जिले में साकार हो रही है। सतना जिले में अमृत सरोवर निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के तहत 104 तालाबों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। जनपद पंचायत उचेहरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिथौराबाद में निर्मित अमृत सरोवर भी ऐसे ही तालाबों में शामिल हैं।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

21 लाख 86 हजार रूपये की लागत से इस अमृत सरोवर के बन जाने पर जल संधारण क्षमता में 28 हजार 500 घन मीटर की जल क्षमता बढ़ी है। अमृत सरोवर के निचले क्षेत्र में बसाहट होने से हैण्ड पम्प और कुओं के जल स्तर में अत्यधिक सुधार हुआ है। जिससे पूरे वर्ष जल स्त्रोतों में पानी की उपलब्धता रहती है। इससे ग्रामीणों तथा किसानों को मछली पालन और खेती करने में भी मदद मिल रही है। साथ ही अमृत सरोवर के निर्माण से वन्य जीवों, पौधों के लिए पूरे वर्ष जल की उपलब्धता सुनिश्चित होती।

इसे भी पढ़े – Amrit Bharat Station: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एमपी के स्टेशनों की बदलेगी कायापलट, मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

जिससे परिस्थितिक तंत्र मजबूत होगा। इस अमृत सरोवर में कैच मेन्ट एवं ड्रेनेज लाइन का ट्रीटमेन्ट करते हुए वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया है। जो जल से होने वाले मृदा क्षरण को रोकेगा। उचेहरा क्षेत्र के पहाड़ी अंचलों के नीचे बसे हुए क्षेत्र में हमेशा ही जल संकट का दौर बना रहता था।

इसे भी पढ़े – Chitrakoot :सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में म प्र के 15 जिलों के शासकीय नेत्र सर्जनो की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

जिसका उल्लेख प्रसिद्ध बघेली कवि पिथौराबाद के बाबूलाल दाहिया अपनी कविताओं में भी करते रहे हैं। पहाड़ों के बीच अपार जल राशि के इस अमृत सरोवर को ग्राम पंचायत पिथौराबाद ने पद्म श्री से सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक कवि बाबूलाल दाहिया की कविताओं के नाम समर्पित किया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version