सतना।।मामला है चित्रकूट थाना का जहां 315 बोर तमंचा और कारतूस के साथ थर पहाड़ में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था बदमाश, सुबह घूमने निकले रहे युवकों ने पूछा नाम और पता तो गोली मारने का किया प्रयास, ग्रामीणों ने दौड़ा का पकड़ा, हाथ पैर बांधकर पुलिस को दी सूचना । चित्रकूट थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत थरपहाड़ गांव का मामला।
मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी चित्रकूट उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना चित्रकूट के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरा में आरोपी राजू गुप्ता पिता सत्यनारायण गुप्ता उम्र 34 साल निवासी फतेहपुर थाना राधा नगर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं दो नग 315 बोर की जिंदा कारतूस जप्त किया । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 228 /22 धारा धारा 25 27 आर्म्स एक्ट एवं 11 /13 ईडी एडी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।