MP : ग्रामीणों का पटवारी पर आरोप, किसानों के काम किये जाने के एवज में लेते हैं पांच हजार रूपये, न देने पर करते हैं गाली-गलौज,SDM से की शिकायत

सिंगरौली।। ग्राम पंचायत क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंच हल्का पटवारी के खिलाफ एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार से शिकायत करते हुए आवेदन दिया है।
दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि हल्का पटवारी महिपाल सिंह क्षेत्र के हल्का नं.9 में 8-9 वर्षों से जमे हुए हैं।

जिससे क्षेत्र में उनकी पैठ बनी हुई है। किसानों ने पटवारी पर आरोप लगाया है कि जिन किसानों का सीमांकन प्रतिवेदन है उनका सीमांकन सही व समय से नहीं करते। यदि किसान अपने किसी जरूरी कार्य को लेकर उनके पास जाता है तो पटवारी के द्वारा पांच हजार रूपये की मांग की जाती है। यदि किसान राशि देने में असमर्थता जताता है तो गाली-गलौज की जाती है। सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने पर खसरे की जमीन काट देने की धमकी दी जाती है।

यह भी पढ़े – Satna : एक्सीडेंट की घटना में आम रास्ता जाम कर बस में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी सुबह से ही नशे में चूर होकर अपने कमरे में पड़े रहते हैं। इस तरह के और कई आरोप ग्रामीणों ने लगाये हैं। जिससे गांव के पंच, सरपंच सहित पंचायत के लोग परेशान हैं। साथ ही पटवारी के इस कार्यप्रणाली से विकास का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जिससे ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देते हुए पटवारी को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग किया है।

Exit mobile version