विधि नागर के ‘कन्हैया घर चलो गुइंया, आज खेले होरी’’ के नृत्य ने बांधा समां, उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह का हुआ समापन

सतना ।।पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खां की स्मृति में मैहर में ख्यातिलब्ध 47वें उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह की आखिरी संगीत संध्या में लखनऊ की विधि नागर एवं साथी कलाकारों ने कथक, शिव पंचाक्षर स्त्रोत, अश्वकन्या एवं होरी गीत कन्हैया घर चलो गुइंया आज खेले होरी की नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांधी। इसके बाद आरती अंकलीकर मुंबई द्वारा गायन, पंडित रोनू मजूमदार मुंबई द्वारा बांसुरी, कल्पना झोकरकर इंदौर द्वारा गायन एवं पूर्वायन चटर्जी मुंबई द्वारा सितार के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं मैहर के समस्त नागरिकों के सहयोग से मैहर में आयोजित किए गये तीन दिवसीय ख्यातिलब्ध 47वें उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में इस बार देश के प्रख्यात शास्त्रीय संगीत के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। समापन संध्या में कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Exit mobile version