मध्यप्रदेशविंध्यसतना
विधि नागर के ‘कन्हैया घर चलो गुइंया, आज खेले होरी’’ के नृत्य ने बांधा समां, उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह का हुआ समापन

सतना ।।पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खां की स्मृति में मैहर में ख्यातिलब्ध 47वें उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह की आखिरी संगीत संध्या में लखनऊ की विधि नागर एवं साथी कलाकारों ने कथक, शिव पंचाक्षर स्त्रोत, अश्वकन्या एवं होरी गीत कन्हैया घर चलो गुइंया आज खेले होरी की नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांधी। इसके बाद आरती अंकलीकर मुंबई द्वारा गायन, पंडित रोनू मजूमदार मुंबई द्वारा बांसुरी, कल्पना झोकरकर इंदौर द्वारा गायन एवं पूर्वायन चटर्जी मुंबई द्वारा सितार के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।
