VIDEO: सरकारी बस में खिड़की वाली सीट पर बंदर ने किया सफर, लोग बोले- ये तो बहुत होशियार निकला

बंदर इतने होशियार होते हैं कि कभी-कभी इंसानों को भी चकमा दे देते हैं। लेकिन भाई…क्या आपने कभी किसी बंदर को बस में सफर करते हुए देखा है, वो भी खिड़की वाली सीट पर? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो देख लीजिए. जहां एक बंदर मजे से बस में सफर करता नजर आ रहा है. जब लोगों ने इस वीडियो में बंदर का यह स्वैग देखा तो कुछ लोगों ने अपने दोस्तों और भाई-बहनों को टैग करना शुरू कर दिया.

Image credit by twitter

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर मजे से सीट पर बैठकर आराम से सफर करता नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि बंदर जिस तरह से खुली खिड़की से सफर कर रहा है. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने इसके लिए बकायदा बुकिंग कराई है. इस क्लिप में दिलचस्प बात यह है कि बंदर इंसानों की तरह ही बार-बार बाहर झांककर सफर का आनंद लेता नजर आ रहा है.

यहां मौजूद यात्री बंदर के बारे में बात करते सुनाई दे रहे हैं. वहीं देखा जाए तो अन्य लोग इसका वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो को लेकर लोगों ने दावा किया है कि यह वीडियो कर्नाटक का है और बस कर्नाटक सरकार (KSRTC) की है.

इसे भी पढ़े – Singrauli News :मिट्टी के दलदल में छुपाया था दस एचपी का डीजल पम्प

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @NanuVokkaliga नाम के यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे सैकड़ों लोग देख चुके हैं और इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version