SATNA TIMES : लगातार मारपीट कर दहसत फैलाने बाला शातिर अपराधी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार

चित्रकूट।। सतना पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में गुंडे,बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान SDOP सुश्री किरण कीरो के मार्गदर्शन में आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शातिर गुंडा मोहित उर्फ रिषभ पिता अश्वनी कुमार दुबेदी निवासी राजोला चित्रकूट राजोला बाई पास में पान की गुमटी में कट्टा कारतूस लिए कोई अपराध करने कि नियत से बैठा है ।

सूचना पर पुलिस बल को भेज कर तस्दीक कराई और चारों ओर से घेराबन्दी कर धर दबोचा तलासी लेने पर बदमाश के पास एक 12 बार का देशी कट्टा 2 जिंदा कारतूस बरामद हए जिसके विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक42/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट 11,13 AD एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।जिसे ad न्यायालय सतना पेश किया जाता है। गिरफ्तार आरोपी शातिर गुंडा है जो आये दिन मारपीट कर दहसत फैलाता है।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मारपीट के कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में Asi s p बागरी,प्रधान आरक्षक राकेश ,दिनेश आरक्षक रघुवीर,विमलेश ,धर्मेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version