Vande Bharat, भोपाल। भोपाल (Bhopal) के रानी कमललापति (Rani Kamlapati) से चलकर दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर सुर्खियों में आई है. इस बार ट्रेन में सफर कर रहे ग्वालियर (Gwalior) के एक यात्री को खाने में कॉकरोच मिला है. इसकी फोटो यात्री ने ट्वीटर पर शेयर की है. जो तेजी से वायरल हो रही है.
यात्री ने किया ट्वीट
वन्दे भारत एक्सप्रेस में परोसे जाने वाले पराठे में कॉकरोच निकला है. यात्री ने अपने खाने की फोटो ट्वीटर पर शेयर की है. उसने बताया की वो भोपाल से ग्वालियर जा रहा था. उसे ट्रेन में जो खाना परोसा गया उसमें कॉकरोज था. उसने IRCTC से इसकी शिकायत भी की थी. मामला 24 जुलाई का है जो अब सामने आया है.
@IRCTCofficial found a cockroach in my food, in the vande bharat train. #Vandebharatexpress#VandeBharat #rkmp #Delhi @drmbct pic.twitter.com/Re9BkREHTl
— pundook🔫🔫 (@subodhpahalajan) July 24, 2023
बढ़ाई गई रसोई की निगरानी
शिकायत के बाद IRCTC ने यात्री के लिए वैकल्पिक भोजन की व्यवस्था की और माफी भी मांगी. शिकायत के बाद आईआरसीटीसी ने वेंडर को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और जुर्माना लगाया. ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसलिए रसोई की भी निगरानी बढ़ाई गई है।
इसे भी पढ़े – Scam : रेलवे में नौकरी का झाँसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
यानी ने ट्वीट किया
खाने में कॉकरोज मिलने के बाद यात्री ने IRCTC को टैग करते हुए ट्वीट किया ‘वंदे भारत ट्रेन में मेरे खाने में कॉकरोच मिला’
24 जुलाई का है मामला
जानकारी के मुताबिक, यात्री का नाम सुबोध पहलजन है. सुबोध 24 जुलाई को कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत में भोपाल से ग्वालियर जा रहे थे. उनका कोच C-8 और सीट नंबर 57 था. उन्होंने पहले ही खाना ऑर्डर कर दिया था. जब खाना आया तो एक पराठे में कॉकरोच मिला. इसके बाद उन्होंने उसकी फोटो लेकर ट्वीट कर दी.
इसे भी पढ़े – Sextortion: सेक्सटॉर्शन से ऐसे बचे केंद्रीय मंत्री, कॉल रिकॉर्डिंग पर पुलिस ने की कार्रवाई; हुआ खुलासा
IRCTC ने मांगी माफी
यात्री की शिकायत के बाद IRCTC ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया और बताया कि ‘सर, इस खराब एक्सपीरियंस के लिए हम माफी चाहते हैं. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को खाना बनाते समय सावधानी बरतने की सख्त चेतावनी दी गई है. साथ ही, सर्विस प्रोवाइडर पर भारी जुर्माना लगाया गया है और किचन पर निगरानी को और मजबूत किया गया है.’
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक