Satna News :भाजपा कार्यलय में पार्षद से मारपीट मामले में सड़क पर उतरा वैश्य समाज

SATNA NEWS ,सतना ।।भाजपा कार्यालय में पार्टी के पार्षद के साथ हुई मारपीट के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज वैश्य महा सम्मेलन आज सड़क पर उतर गया और जुलूश निकालकर भाजपा कार्यालय पहुंच कर जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि 23 मई को वार्ड 41 के पार्षद पी.के. जैन के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में चल रही मीटिंग के दौरान बुलाकर पूर्व पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि नीरज शुक्ला तथा एक अन्य पूर्व पार्षद प्रेसन्नजीत सिंह तोमर द्वारा कार्यालय परिसर में मारपीट एवं गाली गलौच की गई जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

इसे भी पढ़े – नगर का गौरव बढ़ाने वाले छात्र छात्राओं का अभिनंदन :नारायण त्रिपाठी

इस घटना की जानकारी जब पी. के. जैन ने भाजपा कार्यालय में दी तो वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने उल्टा दबाव बनाकर पी. के. जैन की ही गलती निकालकर समझौता कराने की कोशिश की गई जो निंदनीय है। इस घटना के बाद वैश्य समाज अत्याधिक आक्रोषित है। जिसके संबंध में 24 मई को सरस्वती भवन में वैश्य महासम्मेलन की तरफ से सभी वैश्य घटकों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पार्टी के दो पूर्व पार्षदों नीरज शुक्ला और प्रेसन्नजीत सिंह तोमर के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

इसे भी पढ़े – रीवांचल में सबसे अधिक सीटे जीत कर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी: पटवारी

जिससे सामान्य जन मानस में यह संदेश जाये कि भाजपा एक सैद्धांतिक एवं अनुशासन के साथ चलने वाली पार्टी है। उक्त घटना सम्पूर्ण वैश्य समाज के स्वाभिमान पर किया गया निजी हमला है। सतना विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज के 45 हजार और सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में 4 लाख से अधिक मतदाता हैं जो भाजपा को ही अपनी पार्टी मानते रहे हैं, इस घटना से सभी आहत है। ज्ञापन में मांग की गई कि पूर्व पार्षदों के विरूद्ध अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को वैश्य समाज का विरोध झेलना पड़ सकता है जिसके लिये पार्टी स्वयं जिम्मेदार होगी।

अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

Exit mobile version