Aks University के अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्रों ने बनाया दुग्ध निर्मित उत्पाद।

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय छात्रों के प्रायोगिक कार्य पर हमेशा जोर देता आ रहा है। इसी कड़ी मे विश्वविद्यालय की प्रध्यापिका पूनम शर्मा ने डेरी विषय से संबंधित छात्रों को दुग्ध से बने उत्पाद को विश्वविद्यालय की लैब मे बनवाया साथ ही छात्रों के उद्यमिता विकास के लिए उत्पाद के औधोगिक महत्व को भी डिस्क्राइब किया।

एकेविश्वविद्यालय के अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्रों ने बनाया दुग्ध निर्मित उत्पाद।
Photo credit by social Media

 

कृषि शिक्षा के छात्र कई कृषि कार्य मे संलग्न रह कर सीखते रहते है साथ ही उद्यमिता विकास को बढ़ाने के लिए भी छात्रों को कई विशेष प्रायोगिक कार्य भी सिखाये जाते आ रहे हैं। एग्रीकल्चर संकाय के डीन, डायरेक्टर और फैकल्टी मेंबर्स के साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी इस तरह के कार्यों को प्रोत्साहन देने की बात कही है।

Exit mobile version