बेखबर सरकार,बिजली का मचा हाहाकार, जनहित की आवाज बन हल्ला बोल के लिए विंध्य पुनर्निर्माण मंच के जवान हो जाए तैयार:- नारायण त्रिपाठी

सतना।।पूरे देश प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने वाले विंध्य का आज आमजन,किसान, व्यापारी, ग्रामीण जन सभी के सभी अघोषित विद्युत कटौती की मार झेल रहा है। खासतौर से हमारा किसान और वह आम आदमी जो गाँव मे बसता है बिजली से परेशान होकर चीत्कार छोड़ रहा है लेकिन ये चीत्कार न सरकार को सुनाई दे रही है न उनके नुमाइंदों को सुनाई दे रही है।सब मस्त है के फार्मूले पर कार्य कर रहे है। बात किसान भाइयों कि की जाय तो बोनी के समय किसान को बिजली मिलती न उसको पालने पोषने के वक्त बिजली मिलती और न कटाई गहाई के वक्त बिजली मिलती। इतनी भीषण गर्मी में हमारे ग्रामीण क्षेत्रो का आम आदमी बिजली की समस्या से जूझ रहा है सरकार और सरकारी तंत्र को मन ही मन कोष रहा है पीड़ा से कराह रहा है लेकिन सुनने वाला कोई नही।

बड़ा सवाल कि दिया तले अंधेरा जिस विन्ध में बिजली का सर्वाधिक उत्पादन उसी क्षेत्र के लोगो को वहाँ की संपदा का उपभोग करने को नही मिल रहा। विंध्य की बिजली का मजा दिल्ली में बैठा व्यक्ति ले रहा है लेकिन यहां का आम आदमी खून के आंसू रो रहा है बार बार बिजली की बटन दबा के बल्ब पंखे,पानी की मोटरों के चालू होने की बाट जोह रहा है। विंध्य में एक कहावत है कि घर का लड़का गोही चाटे मामा खाय अमावट। देश के अंदर इतना कोयले का उत्पादन हो रहा जिसका हम निर्यात करते है लेकिन सरकार कह रही है कि हनारे पास कोयला नही है। विंध्य की एक एक प्राकृतिक संपदा में सबसे पहले विंध्य के लोगो का अधिकार है इसलिए इन सम्पदाओं से उत्पन्न सुविधाओ का उपभोग सबसे पहले विंध्य के आमजन करेंगे इसके बाद जो बचेगा वह अन्य लोगो या अन्य प्रदेशों को दिया जाएगा अन्यथा अब लड़ाई बहोत विकट होगी। विंध्यवासी अपना अधिकार लेना भी जानते है और न मिलने पर छीनना भी जानते है इसलिए ऐसी स्थितियां न निर्मित हो कि हमे अपने अधिकार छीन के लेना पड़े। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि तमाम टीव्ही चैनलों में कोयले की कमी बताकर अडानी को जो बिजली देने का षडयंत्र जो चल रहा है इसे विंध्य के लोग हरगिज बर्दास्त नही करेंगे।
विधायक नारायण त्रिपाठी ने सम्पूर्ण विंध्य में मौजूद विंध्य पुनर्निर्माण मंच के जाबाज सिपाहियों और आमजन से अपील कर कहा है कि उठिए जागिये और अपने अधिकार की लड़ाई के लिए सजग हो जाइए और न मिलने की स्थित में छीनने के लिए तैयार हो जाइए। विधायक त्रिपाठी ने विंध्य पुनर्निर्माण मंच के तमाम कर्मठ सिपाहियों सहित आमजन से अपील कर कहा है कि आगामी 5 मई को अपने अपने तहसील क्षेत्र में मौजूद एस डी एम को बिजली की समस्या से अवगत करा प्रदेश के मुख्यमंत्री,ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप अपना विरोध दर्ज कराए और निराकरण न होने की दशा में बड़े लड़ाई की तैयारी करें। स्थितियां जो भी हो हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे क्योकि कारवां जब निकलता है तो परिस्थियां अपने आप अनुकूल हो जाती है।