बिकाऊ वेब सीरीज की रिलीज डेट और कास्ट :
वेब सीरीज – बिकाऊ
कास्ट – शायना खत्री, समिता पॉल, सोमित जैन, संतोष कुमार, राहुल, प्रशांत यादव।
डायरेक्टर – रैफी
रिलीज़ डेट – 4 जुलाई 2023
भाषा – हिंदी
ओटीटी प्लेटफॉर्म – ullu app
जेनर – ड्रामा, रोमांस, न्यूडिटी, सेंशुअल सीन।
“बिकाऊ” वेब सीरीज में शायना खत्री (सुधा) का किरदार करती नजर आएगी इसी के साथ समिता पॉल (नैना), सोमित जैन (रंजीत), संतोष कुमार (रामजी), राहुल (प्रीतम) , और प्रशांत यादव (जीतेश) का किरदार करते दिखाई देते साथ ही इस वेब सिरीज को रैफि द्वारा डायरेक्ट किया गया है और यह वेब सीरीज हिंदी में ullu प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, साथ ही इस वेब सीरीज में बहुत ज्यादा ड्रामा, रोमांस, न्यूडिटी, सेंशुअल सीन देखने को मिलेगा, यह वेब सिरीज आप लोगो को बहुत मंनोरंजन करेगी।
बिकाऊ वेब सिरीज की स्टोरीलाइन Ullu web series:
दिखाओ वेब सीरीज के शुरू के सिम में दिखाया जाता है कि सीधा अपने बॉयफ्रेंड के साथ लेटी होती है फिर उसके बाद उसका बॉयफ्रेंड से कहता है कि “मेरे पास कुछ ऐसे लोग है कि जो तुम्हें अच्छे पैसे दे सकता है”अपने बॉयफ्रेंड की बातों में आकर वैश्या का काम करने लगती हैं, और पैसे तो लालच है वह किस हद तक गिर जाती है की सीरीज में नैना सुधा की अपॉइंटमेंट फिक्स करती है नई-नई लोगों के साथ ताकि वह जाकर उनके साथ संभोग कर सकें,
इसी बीच एक लाइन ऐसा भी होता है जिसके एज बहुत कम होती है लेकिन उससे बहुत अधिक पैसा है लेकिन उसके पास ज्यादा क्लब आने की वजह से वह अपना वैश्य का कार्य छोड़ नहीं पा रही थी क्योंकि वह दूसरी तरफ लोगों से भी प्यार करती है और उससे शादी भी करना चाहती है, और आखिर के सीन में सुधा अपने बाबू से कहती लगा आ रही है कि वह अब इस लाइन पर छोड़ना चाहती है और उससे शादी करना चाहती है, लेकिन उस समय उसका बॉयफ्रेंड उसे मना कर देता है और वहा से चला जीता है। शादी की सीरीज जाने के लिए इसको जरूर देखें जैकी आपका बहुत अधिक मनोरंजन करने का दावा रखती है।।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।