सतना ।।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा 22 से 27 अगस्त 2022 तक प्रदेश के जिला अस्पतालों के किये गये असेसमेंट में जिला अस्पताल विदिशा और जिला अस्पताल सतना को एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन में शामिल किया गया है।
अपर सचिव एवं मिशन निदेशक द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार जिला अस्पताल सतना को एनक्यूएएस क्वालिटी में 91 प्रतिशत, लक्ष्य (लेबर रुम) प्रोग्राम में 97 प्रतिशत एवं लक्ष्य (मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर) प्रोग्राम में 95 प्रतिशत अंक दिये गये हैं।