सतना। कहते हैं कठिन परिश्रम एक दिन जरूर रंग लाती है उसी लय में रामनगर क्षेत्र के निवासी और जनसंदेश दैनिक अखबार के उपसंपादक गणेश प्रसाद तिवारी और राजन तिवारी के भतीजे अनुराग तिवारी और अच्युत तिवारी ने सीएसआईआर द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। दोनो भाईयो में से अनुराग ने जीव विज्ञान समूह में 52वी रैंक हासिल की, वही अच्युत ने भौतिक विज्ञान में 264 वी रैंक प्राप्त किए। इस परीक्षा को पास करने के बाद दोनो भाई भारत की किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता रखते हैं साथ ही इस परीक्षा के माध्यम से वे बड़े बड़े संस्थानों में अपना शोध कार्य और पीएचडी कर सकते हैं।
हाल में आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित गेट परीक्षा में भी दोनो ने सफलता प्राप्त की, जो उन्हे आईआईटी जैसे बड़े संस्थानों में शोध कार्य या पीएचडी करने में मदद करेगा । एक संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी स्व. राधिका प्रसाद तिवारी, माता श्री मती शांति तिवारी व अपने गुरुजनों को देते हुए बताया कि दोनो ही इसे अपनी सफलता की पहली सीढ़ी मानते हुए अपने जीवन लक्ष्य में लगे रहेंगे। इस सफलता पर, उनके सभी अध्यापक, बड़े पिता जी अंबिका प्रसाद तिवारी, आचार्य रामसुमिरन मिश्रा, गणेश प्रसाद पाठक, अशोक गुप्ता, कमलेश्वर पयासी , सचिन तिवारी, विपिन तिवारी, आशीष सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जनसंदेश परिवार आपके उज्जल भविष्य की कामना करता है इस मौके पर संपादक डॉ. डी सिंह, सिटी चीफ विष्णुकांत त्रिपाठी,धर्मेंद्र सिंह ,गजेंद्र सिंह गज्जू,संजय विश्वकर्मा,पंकज सिंह,गुणदीप चतुर्वेदी,अनूप श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव,अमृतलाल,उमेश सिंह,रविन्द्र गर्ग,शमीम खान आदि सभी जनसंदेश परिवार की तरफ से गणेश तिवारी के दोनों बेटों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है💐💐💐💐💐💐💐💐💐।