चित्रकूट में गौरव दिवस का लेकर लोंगो में जबरदस्त उत्साह,कमिश्नर एवं एडीजीपी ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

सतना ।।रामनवमी के दिन 10 अप्रैल को जिले के पवित्र नगर चित्रकूट का गौरव दिवस हर्षाल्लास और उत्साह से मनाया जाएगा। पूरे चित्रकूट वासियों द्वारा रामनवमी की संध्या पर साढ़े 5 लाख दीपक जलाकर संपूर्ण नगर को जगमग रोशन किया जाएगा। गौरव दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के चित्रकूट आगमन के दृष्टिगत शुक्रवार को कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर अब तक की गई तैयारियों एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह और दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लगातार कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

इसके पहले कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने उद्यमिता विद्यापीठ के लोहिया सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और जिम्मेदारियां सौंपी। गौरव दिवस के दिन चित्रकूट में उद्यमिता परिसर के विवेकानंद सभागार में मुख्यमंत्री श्री चौहान की विशेष उपस्थिति में गौरव दिवस का कार्यक्रम होगा। यहां चित्रकूट के साधु-संतों का सम्मान और चित्रकूट के विभिन्न समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अपने नगर के विकास और सहयोग के लिए 11 संकल्प पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे। चित्रकूट नगर और क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों का भी सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान चित्रकूट के नयागांव के नवीन थाना भवन का भी लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान क्षेत्र विकास के 71 करोड़ 77 लाख के 43 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।चित्रकूट के गौरव दिवस पर 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा आयोजित सात दिवसीय ‘एकाग्र प्राकट्य पर्व’ का समापन समारोह, साढे 5 लाख दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम, गौरव दिवस कार्यक्रम, उद्यमिता परिसर में विवेकानंद सभागार में शरद शर्मा एवं समूह के माध्यम से भजन प्रस्तुति दी जायेगी।गौरव दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग भोपाल, जिला प्रशासन सतना, नगर पंचायत चित्रकूट एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान पवित्र नगरी चित्रकूट के पूज्य संत महात्माओ का एवं विभिन्न क्षेत्रो मे ख्याति दिलाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे। चित्रकूट के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चित्रकूट क्षेत्र एवं सतना जिले के 36 करोड़ 38 लाख 31 हजार रुपये लागत के विभिन्न 27 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे और 35 करोड़ 38 लाख 73 हजार रुपये लागत के 16 निर्माण कार्यों का शिलान्यास/भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर चित्रकूट क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिये विभिन्न संगठनो द्वारा संकल्प पत्र का वाचन किया जायेगा और मुख्यमंत्री श्री चौहान शासन विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के तहत हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण करे.