एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षण

सतना,मध्यप्रदेश।।एकेएस के बी.एड के छात्र छात्राओं के कौशल विकास हेतु शेरगंज सतना मध्य प्रदेश में स्थित ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कराया गया तथा ग्रामीण क्षेत्र एवं बुजुर्ग, व्यस्क महिलाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन कर जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित कौशल विकास पर परिचर्चा करके और प्रयोग से छात्र छात्राओं को कौशल विकास का अभ्यास कराया गया।

इस अभ्यास के दौरान छात्र-छात्राओं ने पापड़, बड़ी ,आचार एवं घरेलू दैनिक निर्वाह की वस्तुओं का निर्माण भी सीखा और किस प्रकार सुरक्षित किया जाए इसकी जानकारी भी प्राप्त की। निर्माण की संपूर्ण जानकारी पूर्ण मनोयोग के साथ ग्रामीणों ने प्राप्त की। छात्र-छात्राओं द्वारा कौशल विकास विषयक विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन शिक्षा विभाग की शिक्षिका सीमा द्विवेदी के द्वारा किया गया। इस दौरान विभाग के शिक्षक डॉ.सानंद कुमार गौतम भी उपस्थित रहे। गोष्ठी के उपरांत सभी छात्राओं द्वारा ग्रामीण महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here