मनोरंजन

ट्रेलर अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का रिलीज हुआ और चर्चा में दीपिका पादुकोण आ गईं, जानें वजह

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), यामी गौतम (Yami Gautam) और निम्रत कौर (Nimrat Kaur) की फिल्म दसवीं का ट्रेलर (Dasvi Official Trailer)  हाल ही में रिलीज हुआ। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स मिला, कुछ फैन्स जहां फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड दिखे तो वहीं कुछ ने कहा कि ट्रेलर में ही सब कुछ दिखा दिया गया है, फिल्म में क्या बचा अब देखने को। इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी चर्चा में आ गई, जो इस फिल्म में भी नहीं हैं। क्या है वजह, हम आपको बताते हैं।

क्यों चर्चा में आईं दीपिका
दरअसल फिल्म के ट्रेलर के अंत में अभिषेक बच्चन के किरदार के साथ एक शख्स एक्टिव पैसिव वॉइस की प्रैक्टिस कर रहा होता है। एक्टिव को पैसिव करने के सवाल में अभिषेक से पूछा जाता है- रणवीर लव्स दीपिका (दीपिका को रणवीर प्यार करता है), जिस पर अभिषेक जवाब देते हैं- एवरीबडी लव्स दीपिका (दीपिका को हर कोई प्यार करता है)। दीपिका के फैन्स को ट्रेलर का ये हिस्सा खूब पसंद आया और दीपिका भी चर्चा में आ गईं।

दीपिका का रिस्पॉन्स
वहीं दीपिका पादुकोण ने भी दसवीं के ट्रेलर और इस हिस्से पर रिएक्ट किया। दीपिका ने फिल्म का ट्रेलर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस प्यार के लिए दसवीं की टीम का शुक्रिया।’ इसके साथ ही उन्होंने एक इमोजी भी बनाया। बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म गहराइयां में नजर आई थीं, जिसे ऑडियंस से मिक्स रिव्यूज मिले।

कैसा है ट्रेलर
बात दसवीं के ट्रेलर की करें तो 2 मिनट 42 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है और एक डिफरेंट और यूनिक कहानी दर्शकों के लिए पेश करता है। फिल्म की कहानी एक ऐसे किसान जाट नेता की है जो जेल में रहकर दसवीं पास करने का सपना देखता है और इसे पूरा करने के लिए जुट जाता है।  फिल्म में टीचर भर्ती घोटाले में फंसे मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी के किरदार में अभिषेक बच्चन हैं, जिसे SIT की छानबीन होने तक न्यायिक हिसारत में भेजा गया है। गंगाराम अपने जेल में रहने तक CM की कुर्सी अपनी पत्नी (निम्रत कौर) को संभालने का जिम्मा दे जाते हैं। वहीं जेल में जेलर (यामी गौतम) के अनपढ़ कह देने पर गंगाराम का इगो हर्ट होता है और वो दसवीं पास करने में जुट जाता है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button