Maihar News।। मध्यप्रदेश के मैहर में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां क्रेशर में काम कर रहे मजदूर क्रेशर की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों ने किया हंगामा
मैहर में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है क्रेशर में काम कर रहे मजदूर क्रेशर की चपेट में आने से मौत हो गई जिसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।मौके पर पुलिस के आला अधिकारियो ने मोर्चा संभाला और परिजनों को समझाइस दी।
रात में काम करते समय हुए मौत
मैहर जिले के बठिया में उस वक्त हड़कंप मच गया ज़ब सुबह एक मजदूर के क्रेशर की चपेट में आने से मौत हो गई।मिली जानकरी के मुताबिक जयपाल पटेल नमक श्रमिक क्रेशर में मजदूरी का काम करता था।रात में पत्थर सप्लाई करने के दौरान मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।जिसके बाद मौके पर मौजूद सीएसपी समेत पुलिस बल ने मोर्चा संभाला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।