Top Korean Thriller :डरावनी भूतों वाली ये कोरियाई हॉरर फिल्में और वेब सीरीज आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी।

Top Korean Thriller: आज कल भारत में लोग कोरियन ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। आइए आपको बताते हैं थ्रिलर और डरावनी कोरियन ड्रामा फिल्मों के बारे में जिन्हे आप अकेले नहीं देख पाएगें।
सतना टाइम्स डॉट इन
ट्रेन टू बुसान
ट्रेन टू बुसान एक साऊथ कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म एक Businessman की कहानी पर आधारित है। इस फील में वो अपनी बेटी के साथ बुसान जाने वाली हाई-स्पीड ट्रेन पर बैठा है। लेकिन जब एक जोम्बी वायरस पूरे देश में फैलता है तो वहां के लोगों को अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।
द विच पार्ट 2
साऊथ कोरियाई हॉरर फिल्म द विच पार्ट 2 है जिसकी कहानी एक गोद ली हुई लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती है। ये लड़की जिसके पास अजीब शक्तियां होती हैं। एक दिन वह अस्पताल से भाग जाती है। इस फिल्म को आप वीकेंड में परिवार के साथ देख सकते हैं। यह आपको अमेजन प्राइम में मिल जाएगी।
द साइलेंट सी
द साइलेंट सी साऊथ कोरियाई वेब सीरीज़ है। ये एक ऐसे अंतरिक्ष यात्रियों की कहानी को बताता है जो कि रहस्यमयी सैंपल लेने के लिए मरने वाले ग्रह पर चले जाते है। यह सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी जो कि साल 2021 में आई थी। यह फिल्म आप अपने परिवार के साथ देखें आपका वीकेंड अच्छा जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
Exit mobile version