SATNA NEWS : भीषण गर्मी एवं तपती हुई धूप से राहत देने के लिए आरंभ समिति ने किया छाता वितरण

सतना।।आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति समाज में निरंतर अनेकों सामाजिक कार्य कर रही है इसी कड़ी में आरम्भ समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों मैं छाता वितरण किया गया समिति के द्वारा हर वर्ष ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाता है जोकि तपती धूप में बैठकर तो वक्त की रोजी रोटी के लिए निरंतर कार्य करते हैं समिति ने ऐसे लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत दिलाने के लिए उन्हें छाता प्रदान किया गया समिति के

अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने बताया कि हम समाज में अंतिम पंक्ति के लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं जैसा कि आप सभी को पता है कि हमारे शहर में निरंतर तापमान बढ़ता जा रहा है और कुछ ऐसे लोग जो कि धूप में बैठकर रोजगार करते हैं उनके सर पर छत नहीं होती है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें छाता प्रदान किया गया जिससे इस कड़ी धूप में उन्हें राहत मिल सके आज के इस छाता वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता कोषा अध्यक्ष रोहित सिंह दद्दे उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह परिहार आदि सदस्य मौजूद रहे