Tiger 3 BO Day 1: टाइगर 3 ने दिवाली पर मचाया धमाल, फिल्म ने पहले दिन की बंपर कमाई.

Tiger 3 Box Office Collection Day 1: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। घर में लोग जहां दिवाली सेलिब्रेट करने में व्यस्त थे वहीं कुछ लोगों में फिल्म को लेकर इतना ज्यादा क्रेज था कि थिएटर्स में लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया।

Image credit by social media

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये टाइगर की तीसरी फ्रैंचाइजी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान एजेंट और कैटरीना कैफ जोया का रोल निभाते हुए नजर आए। ऐसे में दिवाली होने के बावजूद फैंस की भारी भीड़ थिएटर पहुंची और इसी के कारण टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की।

इसे भी पढ़े – होटल में महिला कर्मचारी को जबरन शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म, 5 लोग गिरफ्तार

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़ का कलेक्शन कर दिवाली का जश्न और दोगुना कर दिया। वहीं तेलुगु में फिल्म ने 1.15 करोड़ कमाए और तमिल में फिल्म की कलेक्शन 15 लाख रुपये की कमाई की। हालांकि टाइगर 3 शाहरुख खान की जवान और पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में थोड़ी सी पीछे रह गई। बता दें कि फिल्म पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं जवान ने 75 करोड़ की कमाई कर हिंदी सिनेमा का रिकॉर्ड तोड़ा था।

इसे भी पढ़े – यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी हैं तीन बच्चों की मां, डिलीवरी के बाद पायल ने ऐसे रखा अपना फिगर बरकरार! – 

बता दें कि, फिल्म टाइगर 3 को लेकर फैंस में अलग ही उत्साह देखने को मिला। लोगों ने थिएटर्स में खूब जश्न मनाया और भाईजान के नारे भी लगाए। इसी के साथ जब फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान का सीन आता है तो थिएटर्स में फैंस जोर से सीटी बजाने लगते हैं। बता दें कि, टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो है। फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है जिसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में टाइगर 3 कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है।

Exit mobile version