Aks University के तीन स्टूडेंट्स का इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव में इंटर्न के रूप में हुए चयनित

सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने सतना इनक्यूबेशन सेंटर में आयोजित इंटर्नशिप ड्राइव में हिस्सा लिया, जहां 12 स्टार्टअप ने इंटर्नशिप प्राप्त की। बीएससी आईटी,चौथे सेमेस्टर के तीन छात्रों को यहां चयन का मौका मिला। शहर के मेयर योगेश ताम्रकार की उपस्थिति में साक्षात्कार में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के लिए इंटर्नशिप पत्र प्राप्त हुए।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

निखिल त्रिपाठी और सुबोध पटेल को भारत ट्रैवल्स में ट्रैवल प्लानर के रूप में इंटर्नशिप के लिए चुना गया जबकि सारांश त्रिपाठी को लिंकअप मैनपावर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में आईटी इंटर्न के रूप में चुना गया। ,सीएस, आईटी विभाग के एसोसिएट डीन और प्रमुख प्रोफेसर अखिलेश ए.वाउ और डीन डॉ.जी.के. प्रधान ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी ।

Exit mobile version