सतना,मध्यप्रदेश।। विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादन एवं कोयला खनन परियोजना में एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग इंजीनियरिंग के तीन छात्रों को कार्य करने का मौका मिला है। सासन पावर लिमिटेड,सिंगरौली रिलायंस पावर की प्रमुख परियोजना है इसमें कार्य करने का अवसर स्टूडेंट्स को मिला है।
पुरुष प्रधान माइनिंग क्षेत्र में श्रृष्टि सोनी का चयन और उनकी कार्य करने की लगन सराहनीय है। इन्हे 5.0 एलपीए पैकेज के साथ ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में रिलायंस पावर सासन कोल माइंस में चुना गया है। 2024 बैच के चयनित छात्रों हिमांशु विश्वकर्मा,सृष्टि सोनी,और खुशाल तांडेकर को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने ऑफर लेटर देते हुए उन्हें उनके चयन की जानकारी दी तो स्टूडेंट की खुशी का ठिकाना ना रहा। सृष्टि, हिमांशु और खुशाल ने अपने चयन का श्रेय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा के निरंतर मार्गदर्शन को दिया है। बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की सासन पावर लिमिटेड की परियोजनाओं में 600 मेगावाट की 6 इकाइयां शामिल हैं सासन पावर लिमिटेड भारत के सात राज्यों में 42 करोड़ से अधिक लोगों को 25 वर्षों तक विश्वसनीय और कम लागत वाली बिजली उपलब्ध कराएगी। सिंगरौली प्रोजेक्ट में स्टूडेंट्स के लिए प्रमोशन के अनेक अवसर उपलब्ध रहेंगे। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन प्रो.प्रधान, प्रो. अनिल कुमार मित्तल और विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर बी.के.मिश्रा ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।